ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

तीन दिवसीय विज़ुअल स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप की शुरुआत

रिपोर्ट 

फूलदेव पटेल 

मुजफ्फरपुर।  चरखा डेवलपमेंट कम्युनिकेशन नेटवर्क दिल्ली संस्था की ओर से निर्देश, मझौलिया भगवानपुर में तीन दिवसीय विज़ुअल स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप की शुरुआत हुई।  वर्कशॉप के प्रशिक्षक बतौर पल्लव जैन और राजीव त्यागी ने ग्रामीण लड़कियों को विज़ुअल मीडिया से संबंधित बारीकियों से अवगत कराया।  

तीन दिवसीय विज़ुअल स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप की शुरुआत

बाइट, फुटेज,  स्क्रिप्ट लेखन, मुद्दों की पहचान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विज़ुअल पत्रकारिता, वीडियो प्रोडक्शन, शॉट्स के विभिन्न स्टेप्स, वीडियो के विविध एलीमेंट्स व वर्टिकल-हॉरिजॉन्टल फॉर्मेट के बेसिक कौशल से अवगत कराया। 

तीन दिवसीय विज़ुअल स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप की शुरुआत

तीन दिवसीय विज़ुअल स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप की शुरुआत

उक्त वर्कशॉप में  जिले के मरवन, साहेबगंज एवं पारु प्रखंड की प्रियंका कुमारी, सपना कुमारी, सिमरन कुमारी, राजन कुमारी, रिमझिम कुमारी, गुड़िया कुमारी, अंजली भारती, रिंकू कुमारी, वंदना कुमारी, वंदना राम, शिल्पा कुमारी आदि ने हिस्सा लिया।  वर्कशॉप को संबोधित करते हुए वरीय पत्रकार डॉ संतोष सारंग ने ग्रामीण पत्रकारिता के महत्व एवं लेखन कला की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। मौके पर लेखक फूलदेव पटेल, अमृतांज इंदीवर आदि मौजूद थे।  


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही सुन्दर। यह प्रयास ग्रामीण भारत को लेखन के माध्यम से शिखर तक पहुंचाएगी।

    आप सभी के इस प्रयास के लिए शुभकामना।

    जवाब देंहटाएं