ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

शीतलपुर स्कूल में बाल दिवस पर प्रेरक-प्रसंगों का वाचन व प्रतियोगिता आयोजित

 "जब नेहरु जी ने तोता को आजाद करवाया"

म्यूजिकल चेयर पर बच्चों ने की मस्ती

Phooldev Patel

मोतिहारी। कल्याणपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर स्कूल में आज बाल दिवस के अवसर पर प्रेरक प्रसंगों का वाचन एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सबसे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर पर शिक्षकों , अतिथियों एवं बच्चों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण किया गया  । इसके बाद पंडित नेहरू के जीवन से जुड़े कई प्रसंगों का वाचन शिक्षक डॉ सतीश कुमार साथी के द्वारा किया गया । जिसमें एक प्रसंग बच्चों को खूब पसंद आई "जब पंडित नेहरू एक दिन स्कूल से लौटकर घर पहुंचे तो इनके घर में पिंजरे में बंद तोता जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी इनके पिता ने एक माली को दे रखी थी वह इन्हें देख कर जोर जोर से चिल्लाने लगा । 

शीतलपुर स्कूल में बाल दिवस पर प्रेरक-प्रसंगों का वाचन व प्रतियोगिता आयोजित

पंडित नेहरू उस तोते के पास ठहर कर कुछ सोचने लगे और तुरंत ही पिंजरा खोल कर उस तोते को उड़ा दिया ।  उसी वक्त माली वहां पहुंचा और नेहरू को देखते हुए कहा तुमने यह क्या किया अब मुझे इसके लिए बात सुननी पड़ेगी । पंडित नेहरू हंसते हुए यह कहकर आगे बढ़ गए कि पूरा देश आजाद होना चाहता है फिर यह तोता पिंजरे में क्यों रहे । मैंने इसे आजाद कर दिया ।"

शीतलपुर स्कूल में बाल दिवस पर प्रेरक-प्रसंगों का वाचन व प्रतियोगिता आयोजित

 इस प्रसंग को सुनकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए । इस अवसर पर पंडित नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ.अवध पटेल, शिक्षक देवानंद दुबे, मो. शाहिद, मासूम रेजा राही, मुकेश पासवान, अरविंद कुमार, शिक्षिका अनीता देवी, संगीता कुमारी, सरिता कुमारी, नजमा खातून, फ़िरदौस आरजू, प्रिया कुमारी , अध्यक्ष बिंदु देवी आदि ने बच्चों को संबोधित कर प्रेरित किया । इसके बाद बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे बच्चों ने बड़ी मस्ती के साथ हिस्सा लिया । विजयी वर्ग दशम की खुशी कुमारी एवं वर्ग छठा से फरहान रेजा को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया एवं सभी बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन शिक्षक डॉ सतीश कुमार साथी ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ