ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

मुजफ्फरपुर के संगीतज्ञ पंडित नंदलाल मिश्र का निधन, शोक की लहर

मुजफ्फरपुर के कला,साहित्य, संस्कृति जगत में शोक की लहर
तीन पीढ़ियों को संगीत की शिक्षा देने वाले सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संरक्षक
मुजफ्फरपुर के सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ पंडित नंदलाल मिश्र अब हम लोगों के बीच नहीं रहे।

रिपोर्ट
सुनील कुमार

मुजफ्फरपुर। सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान ने नंदलाल मिश्र के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त की। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे पुरखा पुरनिया संवाद सह सम्मान कार्यक्रम को विशेष रूप से सराहना करने वाले पंडित नंदलाल मिश्र ने शास्त्रीय संगीत के साथ साथ लोक संगीत की शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किए। युवावस्था में भारतीय जन नाट्य संघ से भी जुड़े रहे।

मुजफ्फरपुर के संगीतज्ञ पंडित नंदलाल मिश्र का निधन,  शोक की लहर

शहर के सरकारी, गैर-सरकारी संस्थान से जुड़े रहने वाले गुरुजी सुरगंमा कला केंद्र,स्वर्णिम कला केंद्र के अलावा दर्जनों निजी विद्यालयों में संगीत शिक्षा देकर अपने संगीत परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करने वाले पंडित नंदलाल मिश्र अपने भरे पूरे परिवार को छोड़कर गए जिसमें सबसे बड़े पुत्र शिवशंकर मिश्रा,रविशंकर मिश्रा, उदय शंकर मिश्रा, गौरी शंकर मिश्रा अपने पिता के द्वारा बताए गए शास्त्रीय व सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहें हैं।

शोक संवेदना अर्पित करने वाले में मुख्य रूप से सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार, सरला श्रीवास युवा मंडल की सचिव व गुरु जी की शिष्या अदिति ठाकुर,सरला श्रीवास सोशल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज कुमार,परफेक्ट सॉल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबिता ठाकुर,  बज़्जिका की हस्ताक्षर लोक गायिका अनिता कुमारी , गायिका पम्मी सांडील,संगीतकार संजय कुमार संजू, संगीतज्ञ प्रोफेसर अरविन्द कुमार,संगीतकार मुकेश नंदन डॉक्टर कुमार विरल, साई सेवादार अविनाश कुमार,कलाकार अवधेश श्रीवास्तव,सुमन वृक्ष,श्याम नाथ राय, संगीतज्ञ राकेश कुमार मिश्रा,संस्कृतिकर्मी उषा किरण,अभिनेता प्रमोद कुमार सहनी ने शोक प्रकट की।



           

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ