📅 दिनांक: 16 जुलाई 2025
मुजफ्फरपुर। मुशहरी प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रहलादपुर में एक विशेष साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के 120 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यशाला को डॉ. गौरव कुमार, सहायक प्रोफेसर, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा ने संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को साइबर अपराध, ऑनलाइन गेमिंग के खतरे, सोशल मीडिया पर सतर्कता, पासवर्ड सुरक्षा, और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित व्यवहार जैसे विषयों पर सरल व रोचक तरीकों से जागरूक किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार ने डॉ. गौरव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “ऐसे सत्र आज के समय की आवश्यकता हैं, जो बच्चों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की सीख देते हैं।” कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा शपथ ली और अपनी जिज्ञासाओं के उत्तर पाकर बेहद उत्साहित दिखाई दिए। इस कार्यशाला में शिक्षक नीरज कुमार, हसन रेजा, अवधेश कुमार, मुकुल किशोर एवं शिक्षा प्रेमी मुकेश कुमार सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ