ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

नालसा ने दिया पारा लीगल स्वयं-सेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण


रिपोर्ट 

फूलदेव पटेल 

(PLV)

मुजफ्फरपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालसा के द्वारा मुखर्जी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में  23.09.2025 को भारत के संविधान के अन्तर्गत मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य पर एक निबंध प्रतियोगिता हुई, जिसमें 90 छात्राओं ने भाग लिया।  क्रमशः प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण  को जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालसा द्वारा सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम में लीगल पैनल वकील श्रीमती रिमझिम कुमारी, पी एल भी फूलदेव पटेल, एल एल सी शिक्षक श्री रंधीर कुमार, शिक्षिका श्रीमती सिद्धी कुमारी, एवं प्रधानाध्यापक  त्रिरपुरी सिंह के साथ अन्य शिक्षिका मौजूद थे। 

नालसा ने दिया पारा लीगल स्वयं-सेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण

नालसा द्वारा 24.09.2025 को सभी पारा लीगल स्वयं  सेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह परामर्श के साथ सभी पी एल भी को अपने अपने क्षेत्रों में निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए बताया गया। जिसमें असहाय, गरीबों को राशनकार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेशन, में मदद करना है, घरेलू हिंसा में हो रहे विवाद को निपटाने में  नि:शुल्क वकील दी जाएगी।  सरकारी योजनाओं की जानकारी हर घर जाकर देना । सभी जानकारी एवं प्रशिक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जयश्री कुमारी ने दिया। 

नालसा ने दिया पारा लीगल स्वयं-सेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण

पारु। जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालसा मुजफ्फरपुर के आदेशानुसार  राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरफरी में दिनांक 25.09.25 को 132  छात्राओं को घरेलू हिंसा, अच्छी और उच्च शिक्षा के साथ सरकार द्वारा के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के साथ भारतीय संविधान में प्राप्त मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य से मिले अधिकार का उपयोग करना, इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक  मनोज कुमार,, शिक्षक सुमित कुमार, पी एल भी‌‌ फूलदेव पटेल के द्वारा संचालित किया। 

नालसा ने दिया पारा लीगल स्वयं-सेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ