ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

सेवासदन क्रिकेट क्लब के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सत्येम इलेवन धरफरी विजयी

रिपोर्ट 

फूलदेव पटेल 

बिहार, मुजफ्फरपुर।  पारु प्रखण्ड के अन्तर्गत चांदकेवारी पंचायत के रामलीला गाछी प्ले ग्राउंड में सेवासदन क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे सेमीफाइनल मैच लालू इलेवन वैशाली बनाम सत्येम इलेवन धरफरी के बीच खेला गया।  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लालू इलेवन वैशाली की टीम ने 19 ओवर 5 गेंदो में 10 विकेट की नुकसान पर 153 रनों का लक्ष्य रखा।  जिसमें लालू इलेवन वैशाली की ओर से सर्वाधिक 21 गेंदो में 25 रन जीतू एवं मनीष  के द्वारा 17 गेंदो में 30 रन बनाकर अपने टीम को एक अच्छे मुकाबले के लिए खड़ा किया। सत्येम इलेवन धरफरी की टीम ने 13 ओवर में 6 विकेट की नुकसान पर 158 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज कर फाईनल मैच में अपनी जगह बना ली। 

सेवासदन क्रिकेट क्लब के दूसरे  सेमीफाइनल मैच में सत्येम इलेवन धरफरी विजयी

नित्या ने 20 गेंदो में 39 रन बनाए, वही राजा के द्वारा 18 गेंदो में 49 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच के लिए सत्येम इलेवन धरफरी के खिलाड़ी ने अपने कोटे के 3 ओवर 5 गेंदो में एक ओवर मेडेन ओवर देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।  जिन्हें मेडल वशिष्ठ नरायण सिंह पूर्व शिक्षक, कप राजू रंजन उर्फ (राजू सिंह), दिवाल घड़ी हरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा (पूर्व पंचायत समिति), टी सर्ट शिवजी राय, नगद राशि 201 रुपये मोतिउर रहमान, प्रमाण-पत्र डॉ श्रीकांत पाण्डेय, हैट्रिक छक्का बबन सिंह, मेडेन ओवर ताहिर हुसैन (पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी), हैट्रिक विकेट हेमंत कुमार (शिक्षक) एवं शभू शरण सिंह ने देकर खिलाड़ी का हौसला बढाया। 

सेवासदन क्रिकेट क्लब के दूसरे  सेमीफाइनल मैच में सत्येम इलेवन धरफरी विजयी

वहीं,  सुधांशु कुमार सीवान के खिलाड़ी के द्वारा लालू इलेवन वैशाली के खिलाड़ी रामबाबू को हैट्रिक विकेट लेने के लिए 1100 सौ रूपए नकद राशि पुरस्कार दिया।  साथ ही हैट्रिक विकेट एवं हैट्रिक छक्का लगाने के लिए ऋषि केश पटेल उर्फ विट्टू पटेल के द्वारा नगद राशि 551 रुपये का पुरस्कार दिया गया। 

सेवासदन क्रिकेट क्लब के दूसरे  सेमीफाइनल मैच में सत्येम इलेवन धरफरी विजयी

आज के मैच में अम्पायर की भूमिका शशिभूषण सिंह एवं ज्ञानचंद कुमार एवं कॉमेंटेटर की भूमिका अब्दुल वहाब, जय प्रकाश, नसीम मंसूरी एवं मनोज मिश्रा ने निभाई । स्कोरर की भूमिका संजीव कुमार सिंह, सौहेल राजा, इजहार अली, नाग नंदन ने किया. वही सेवासदन क्रिकेट क्लब के सचिव राजकुमार दास (पूर्व संरपच), अरविंद पटेल, ताजुद्दीन, मैजुद्दीन, रवि कुमार यादव, राजा अहमद, मदन पटेल, कृष्ण कुमार विकास, तुल्ला मंसूरी, शमशेर, मेराज, अहमद रंधीर, बबन, उपेन्द्र दास प्रमोद पटेल संतलाल साह स्काउट्स गाइड के साथ अन्य दर्शक मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ