ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरफरी में वार्षिकोत्सव व दीक्षान्त समारोह

Report

Phuldev Patel

मुजफ्फरपुर। पारु प्रखण्ड अन्तर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरफरी में बुधवार को शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार वार्षिकोत्सव व दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ श्रुति राज, नंदनी कुमारी, अंजिता कुमारी, अंशु कुमारी, प्रति राज आदि ने स्वागत गान से किया। संगीत के शिक्षक मंजेश कुमार ने चिठ्ठी आई है, आई है चिठ्ठी आई है...... से समारोह को देश भक्ति की भावना से दर्शकों को भावुक कर दिया। विद्यालय के प्रभारी मनोज कुमार यादव ने डांस कला का जबरदस्त प्रर्दशन किया। विशिष्ट अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री ओम राजपूत का स्वागत शिक्षक संजय भगत, शिक्षिका रीना कुमारी एवं डाक्टर विकास रंजन ने बुके, अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर किया। वहीं मुख्य अतिथि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार को शिक्षक गौरव कुमार, मनीष कुमार एवं निशांत कुमार ने बुके अंगवस्त्र और माला पहनाकर किया।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरफरी में वार्षिकोत्सव व दीक्षान्त समारोह

कार्यक्रम में जो छात्र-छात्राएं  वर्ग नवम से दशम में उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी से सृष्टि चंन्द्रा को 428, द्वितीय श्रेणी आदित्य कुमार 420 एवं तृतीय श्रेणी सालोनी कुमारी 416 अंक को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ओम राजपूत और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने मोमेंन्टो, अंक प्रमाण-पत्र, कलम एवं माला पहनाकर पुरस्कृत किया। 11वीं  में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण को भी मेमोंन्टो, अंक प्रमाण पत्र, कलम और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अंत में मेरे देश की धरती उगले हीरा-मोती गाना के साथ कार्यक्रम समापन किया गया। 

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरफरी में वार्षिकोत्सव व दीक्षान्त समारोह

मौके पर उपस्थित शिक्षकगण राजेश कुमार, सुमेश मिश्र, विजय कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार, गुंजन कुमार गुप्ता, पसीने उल अनाम, लवली कुमारी, नंदनी कुमारी, मनोज कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, गुजेश कुमार, दीपू कुमार, अभिषेक कुमार, रितम्भंरा कुमारी के अन्य शिक्षक एवं रात्रि प्रहरी वीरेंद्र सिंह, स्काउट गाईड शिक्षक श्री संतलाल साह, अभिभावक राकेश रंजन, महिन्द्र पटेल, वासुदेव राम, विक्रम सिंह, रामाधार सिंह आदि  उपस्थित थे। 

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरफरी में वार्षिकोत्सव व दीक्षान्त समारोह

उधर, उ. मा विद्यालय धरफरी बालक में भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ओम राजपूत एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने 15 विद्यार्थियों को मेडल, अंक प्रमाण-पत्र, कलम एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय के 16 शिक्षक एवं 10 अभिभावकों को डायरी, कलम एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक जयराम साह ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। मंच संचालन डॉक्टर पिंकी  कुमारी ने किया। मौके पर शिक्षक इम्तेयाज हुसैन, वीरेंद्र कुमार, यतीश चंद्र, सरिता कुमारी, पूनम भारती, प्रिया कुमारी, नीलम कुमारी, अभिनय कुमार, बबिता कुमारी, सिन्धु देवी, प्रीति कुमारी, शालनी अभिलाषा, संध्या कुमारी, अभिभावक राकेश कुमार, राकेश कुमार रंजन, अरुण सिंह, रामदेव राय संरपच धरफरी पंचायत के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक पिन्टू कुमार ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ