रिपोर्ट
फूलदेव पटेल
मुजफ्फरपुर। पारु प्रखण्ड के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरफरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) के तत्वावधान में जागरुकता अभियान चलाया गया। कम उम्र में लडकियों की शादी करने से के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। मानसिक और शारीरिक रुग्णता- गर्भाशय में कैसर, ह्रदय रोग, ब्लडप्रेशरआदि की वजह से चिरचिरापन बहुत सी लडकियां में आत्महत्या का कारण बनता है इसकी जानकारी दी गई।
इस सबंध में संध्या कुमारी ने बताया कि कम उम्र में लडकियों की शादी अशिक्षित परिवार के लोग करते हैं। कुछ समाज के लोगों को गलत भावनाओं के कारण भी कम उम्र में लडकियों की शादी कर देते हैं। शहर हो या गाँव के स्कूल, कोचिंग में पढाई के दौरान गलत संगति के कारण यह स्थिति होती है। वही प्रीति कुमारी ने बताया कि हमें पढ़कर आई ए एस बनना है कुछ लड़कियों ने बताया कि हम सभी दरोगा, पुलिस, जज, डॉक्टर, इंजीनियर बनने के सपने रखते हैं।
संजय कुमार का सवाल उठाया कि गाड़ी चलाने के लिए हेमलेट क्यों जरुरी है ? वही कमलेश कुमार ने पूछा कि कम उम्र में गाड़ी चलाने से क्या-क्या हानि होती है ? इन सभी सवालों का जबाब फूलदेव पटेल ने पुलिस मैन्युअल को पढ कर समझाया। इस कार्यक्रम में शिक्षक संजय भगत ने बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधित विशेष जानकारी दी।
कार्यक्रम में अनिता कुमारी, पूजा कुमारी शिभा परविन, अन्नु कुमारी, अंशु कुमारी, रागनी कुमारी, नंन्दनी कुमारी, ज्योति कुमारी, सपना कुमारी, सालोनी कुमारी, रजिया खातुन, सोहना खातुन स्वाति कुमारी, आरती कुमारी, सोहन कुमार, मदन कुमार, रत्न कुमार, अखिलेश यादव, दिनेश कुमार के अलावा शिक्षक संजय कुमार, राजेश कुमार, दीपू कुमार सोहन लाल, मनोज कुमार, विकास कुमार, मनिष कुमार के साथ अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थियों के अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ