ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

बिजली बचत कैसे करें ? को लेकर लघु लेख प्रतियोगिता आयोजित

अमृत राज

मुजफ्फरपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर नालसा द्वारा मुखर्जी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के बिजली बचत कैसे करें  को लेकर लघु लेख प्रतियोगिता आयोजित हुई।   कार्यक्रम में अवसार आलम कक्षा ग्यारहवीं ने प्रथम श्रेणी, सत्यम कुमार कक्षा दसवीं के छात्र नेदूसरे श्रेणी एवं अंकुश कुमार राज ने तृतीय श्रेणी प्राप्त किए।  

बिजली बचत कैसे करें ? को लेकर लघु लेख प्रतियोगिता आयोजित

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर से पैनल वकील श्रीमती रिमझिम कुमारी ने बच्चों को अच्छे  संस्कार और जीवन में एक लक्ष्य को हासिल करने के बारे में बताया। पोस्को और पास्को कानून की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक  त्रिरपुराारी सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अच्छे रास्ते पर चलने की प्रेरणा और जीवन कैसे जीना चाहिए, आज आप सभी बच्चों के बीच में वकील मैडम और फूलदेव पटेल जी ने जो कुछ बताया वो इनका अपना व्यक्तिगत जीवन का अनुभव बताया है यह एक बहुमूल्य शब्द है।  मैं इन दोनों लोगों का बहुत-बहुत अभार व्यक्त  करता हूँ। 

वहीं पी एल भी फूलदेव पटेल ने बच्चों को एक अंकुरित बीज का उदहारण  देकर समझाया।  पहला अनुशासन, दूसरा  कर्तव्य, तीसरा जिम्मेदारी, चौथा अपने आप में डर एवं साहस पैदा करना आदि जरुरी है।  सड़क पर गाड़ी चलाने के अपने सुरक्षा के लिए हैमलेट पहनना, गाड़ी धीमी गति से चलाना, अपनी साईड का ध्यान रखना,, एक दूसरे को मदद करना इस तरह से अपने आप को एक सामाजिकता के अनुरूप बनाने की बात कही। 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रंधीर कुमार ने बच्चों को इस कार्यक्रम में बिजली बचत कैसे करें लघु लेख लिखने के लिए बच्चों को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ