ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

मुजफ्फरपुर लोक अदालत में सैकड़ों मुक़दमे का निपटारा हुआ

रिपोर्ट 

फूलदेव पटेल 

(PLV )

तीसरी लोक अदालत में कुल 46 बेंच से 10868‌  मुकदमे की सुलह की गई।  बैक एवं नन बैंक, आपराधिक, ऋण वसूली,, बिजली संबंधित, चेक बाउंस, उपभोक्ता विभाग, भूमि संबंधित, वाणिज्यिक संबंधित मामले का निपटारा किया गया। 

मुजफ्फरपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के तत्वावधान में तीसरी लोक अदालत दिनांक 13.09.2025‌ को व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर द्वारा लगाई गई। जिसका उद्दघाटन जिला जज सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष सुश्री श्वेता कुमारी सिंह के साथ जिला अपर न्यायधीश श्री गिरधारी उपाध्याय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर नालसा के सचिव सुश्री जयश्री कुमारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। 

मुजफ्फरपुर लोक अदालत में सैकड़ो मुक़दमे का निपटारा हुआ

इस अवसर पर जिला जज सुश्री श्वेता कुमारी सिंह ने संबंधित करते हुए कहा कि आज किसी भी तरह से वाद-विवाद सुलह करने वाले को कठिनाई नहीं होनी चाहिए।  हम सभी न्यायधीशों से आशा है कि आप सभी इस लोक अदालत को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर के सचिव सुश्री जयश्री कुमारी ने अपने सबोधन में सभी न्यायाधीश एवं सह कर्मियों को बताया कि सभी को पूरजोर कोशिश करने की जरूरत है, जिसे अधिक से अधिक मुकदमे का सुलहनामा हो सके।  यह लोक अदालत तभी सफल होगी जब आप सभी का सहयोग मिलेगा।  श्री गिरधर उपाध्याय अपर न्यायाधीश ने अपने संबोधन में सभी न्यायाधीश एवं न्यायालय कर्मी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर के सहकर्मी से तीसरी लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपील की।  इस तीसरी लोक अदालत में कुल 46 बेंच से 10868‌  मुकदमे की सुलह की गई।  बैक एवं नन बैंक, आपराधिक, ऋण वसूली,, बिजली संबंधित, चेक बाउंस, उपभोक्ता विभाग, भूमि संबंधित, वाणिज्यिक संबंधित इत्यादि मामले का निपटारा किया गया। 

इस तरह से बैंकिंग नन बैंक एव अन्य स्रोत से दस करोड़ छ: लाख अड़तालीस हजार सात सौ पंद्रह रुपये की समझौता राशि की वसूली हुई। इस लोक अदालत में मुख्य रूप से श्री राजा राम, श्री संतोष कुमार, सुश्री नमिता  सिंह, श्री दशरथ मिश्रा, राहुल कुमार, श्री अमित कुमार, श्री अजीत कुमार, श्री नरेन्द्र पाल सिंह, श्री अफजल आलम, श्री मिथलेश कुमार, श्री राज कपूर, श्री पीयूष रंजन, श्री भवेश चन्द्र, सुश्री ज्योति कुमारी, सुश्री अर्पिता सिंह, सुश्री स्नेहा सिन्हा, श्री राहुल कुमार, श्री समीर कुमार, सुश्री सुप्रिया शेखर, श्री जय प्रकाश श्री कमरेश कुमार आदि के साथ अन्य न्यायाधीश महोदय उपस्थित थे। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर के श्री अमित कुमार, श्री संजीव कुमार, श्री परवेज़ आलम, श्री फयाज आलम, श्री शिवनाथ कुमार, के साथ अन्य कर्मचारीगण के साथ सभी पी एल भी के सहयोग से तीसरी लोक अदालत सफल हुई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ