ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

मुखर्जी सेमिनार में 'बाल मजदूरी' पर लघु लेख व कविता लेखन प्रतियोगिता

Report

Amrit Raj

मुजफ्फरपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ( नालसा) द्वारा मुखर्जी सेमिनार उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम 'बाल मजदूरी' पर लघु लेख व कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई।  जिसमें 78 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तीन छात्र-छात्राओं को क्रमशः प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी में चयन किया गया।  बच्चों के बीच बाल कविता एवं लेखन संबंधित जानकारी पीएलवी फूलदेव पटेल ने  दी।  

मुखर्जी सेमिनार में 'बाल मजदूरी' पर लघु लेख व कविता लेखन प्रतियोगिता

बच्चों को बताया कि आपके आसपास में कुछ गरीब परिवार के लोग रहते हैं, जो शिक्षा के महत्व को नहीं समझते हैं और उन्हें पढाई से दूर कर कही होटल में, चाय दुकान,  ईंट -भट्ठो में कचरा चुनने आदि में लगाया जाता है ।  बाल मजदूर अधिनियम 1986 के तहत बाल मजदूरी एक कानून अपराध के श्रेणी में आता है।  इसे 23 दिसम्बर 1986 को सांसद द्वारा पारित किया गया कानून है। 

मुखर्जी सेमिनार में 'बाल मजदूरी' पर लघु लेख व कविता लेखन प्रतियोगिता

पैनल वकील श्री पवन कुमार वर्मा ने बच्चों बाल मजदूरी को रोकने के लिए झुग्गी -झोपड़ियों में जागरुकता से रोका जा सकता है।  विद्यालय की शिक्षिका श्रीधि कुमारी बच्चों को एक दूसरे को  शिक्षा के लिए जागरूक करने की बात कहीं । शिक्षक  रंधीर कुमार ने बच्चों को अनुशासन से सभी गुण हासिल करने की जानकारी दी ।  इस कार्यक्रम में अक्षत राज, रौशन पाण्डेय, हरि ओम कुमार, शनि कुमार, अफरीन खातुन, रेहाना खातुन, भारती कुमारी, साक्षी कुमारी, नेहा कुमारी, अंशु कुमारी, आकृति कुमारी के साथ अन्य छात्र छात्राऐ एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ