ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

मोतीपुर में लीची उत्पादन व कृषि निर्यात पर जागरूकता कार्यक्रम

 

एपीइडीए व आत्मा के संयुक्त प्रयास से किसानों को पोस्ट-हार्वेस्ट और निर्यात की दी गई जानकारी

Report
Phuldev Patel

मुजफ्फरपुर।मोतीपुर प्रखंड के मोरसंडी पंचायत स्थित हनुमान मंदिर परिसर में एपीइडीए (APEDA) एवं आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में लीची उत्पादन एवं कृषि निर्यात क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान राधा मोहन राय ने की। एपीइडीए, पटना के सौजन्य से आयोजित इस एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

मोतीपुर में लीची उत्पादन व कृषि निर्यात पर जागरूकता कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान किसानों को लीची उत्पादन की आधुनिक तकनीक, पोस्ट-हार्वेस्ट प्रबंधन, निर्यात प्रक्रिया, हॉर्टिनेट पंजीकरण, ऑर्गेनिक फार्मिंग, गुड एग्रीकल्चर प्रैक्टिस (GAP), गुणवत्ता मानक, ट्रेसबिलिटी एवं पैकेजिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय लीची की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए किसानों को निर्यात उन्मुख खेती के लिए तैयार किया जा रहा है।

आत्मा के उप परियोजना निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसान निर्धारित मानकों के अनुसार खेती करते हैं तो कम लागत में अधिक एवं बेहतर आमदनी संभव है। वहीं श्री मनोज कुमार ने कहा कि किसानों को समय-समय पर नवीन कृषि तकनीकों की जानकारी देने के लिए विभागीय टीम गांव-गांव तक पहुंचेगी।

इस अवसर पर एपीइडीए के निदेशक श्री कृष्ण गोपाल ने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार योजनाएं बना रही है और जिला से लेकर पंचायत स्तर तक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इन योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज ठंड के बावजूद अधिकारी किसानों के बीच उपस्थित हैं, जो सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी श्री विक्की कुमार, प्रखंड फील्ड पदाधिकारी श्री आनंद प्रकाश, राजीव रंजन (डायरेक्टर, मनिगाछी एफपीओ) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान किसान धर्मेन्द्र कुमार, राम प्रताप राय, ललन राय, विनोद कुमार, रामचन्द्र महतो, जामून ठाकुर, आशिक कुमार, विरेंद्र कुमार यादव, जय शंकर ठाकुर, कुन्दन कुमार, राम प्रसाद राय समेत लगभग 50 किसान मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ