ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

देशभक्ति और सांस्कृतिक रंग में रंगा जारंग पूर्वी का गणतंत्र दिवस समारोह

मुज़फ्फरपुर ज़िले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय जारंग डीह एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जारंग पूर्वी के संयुक्त तत्वावधान में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।


इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय जारंग पूर्वी के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने कहा कि देश के बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य और कर्णधार होते हैं। उन्होंने छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने, अनुशासन में रहने और अपने कर्तव्यों को समझने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब बच्चे सशक्त, शिक्षित और जागरूक नागरिक बनते हैं, तभी राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है।

मध्य विद्यालय जारंग डीह के प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि संविधान हमें अधिकार देता है, लेकिन अधिकारों से अधिक महत्वपूर्ण कर्तव्यों का पालन है। यदि प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करे, तो समाज और देश अपने आप मजबूत बन जाएगा। उन्होंने विद्यालय को चरित्र निर्माण की प्रयोगशाला बताते हुए कहा कि अनुशासन, नैतिकता और सामाजिक मूल्यों की शिक्षा विद्यालय से ही प्रारंभ होती है।

देशभक्ति और सांस्कृतिक रंग में रंगा जारंग पूर्वी का गणतंत्र दिवस समारोह

ध्वजारोहण समारोह के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के मनीषा कुमारी , प्रियंका कुमारी एवं अनमोल कुमार ने हिंदी व अंग्रेजी में देशभक्ति से ओत-प्रोत भाषण प्रस्तुत किए, जिनमें स्वतंत्रता संग्राम, संविधान की विशेषताएं तथा राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डाला गया। मनीषा  कुमारी व  चंचल कुमारी ने  'मातृभूमि', 'पूरा हिंदुस्तान मिलेगा' कविता के जरिए देशभक्ति का जोश भर दिया। 

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कक्षा 9 से 11 की शालनी , सलोनी, पायल, करीना आदि  छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भाव नृत्य एवं झिझिया नृत्य रहा। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और देश की सांस्कृतिक विविधता की झलक दिखाई। उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

deshbhakti-aur-sanskritik-rang-me-ranga-jarang-purvi-ka-ganatantra-diwas-samaroh

कार्यक्रम का सधा हुआ एवं प्रभावशाली मंच संचालन रवि पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेश रंजन,  प्रियंका कुमारी, शंभू सिंह, जय  प्रकाश ठाकुर सहित अन्य वक्ताओं ने भी गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित किया।

समारोह के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ