ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

सम्यक धारा ने इंटर-मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल व सम्मान-पत्र दिया

रिपोर्ट 

फूलदेव पटेल 

मुजफ्फरपुर । सम्यक धारा पारु, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विभिन्न स्कूल और कॉलेज के 180 विद्यार्थियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मेडल व सम्मान-पत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी एक नई राह पर चल रहे हैं अभी मंजिल बहुत दूर है।  अथक परिश्रम, दृढ इच्छाशक्ति, और लगन से मंजिल प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सम्यक धारा संस्था शैक्षिक विकास की दिशा में ऑनलाइन क्लास के जरिए अभावग्रस्त बच्चों के लिए पहल कर रही है।  

सम्यक धारा ने इंटर-मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल व सम्मान-पत्र दिया

कार्यक्रम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरफरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरफरी बालक, रामचंद्रपुर इंटरमीडिएट कॉलेज, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शाहपुरपट्टी साहेबगंज, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामचन्द्र पुर (मलिकाना), एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर, रुपमगिरि हाईस्कूल देवरिया बंगरा, इंटरमीडिएट कॉलेज  साहेबगंज, हाई स्कूल सलाहपुर, हाई स्कूल खुटाही के साथ अन्य विद्यालय के 180 छात्र-छात्राओं को सम्यक धारा के मुख्य अतिथि ओम राजपूत ने एक-एक  मेडल और सम्मान-पत्र दे कर सम्मानित किया। 

सम्यक धारा ने इंटर-मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल व सम्मान-पत्र दिया

सम्मानित होने वाले बच्चों में मैट्रिक परीक्षा में तरुण कुमार अधिकतम अंक 480 लाकर नाम रौशन किया तो वहीं  कंचन कुमारी, साधना कुमारी, श्वेता कुमारी, अनामिका कुमारी, सपना कुमारी, चंचल कुमारी, पिंकी कुमारी, रिंकी कुमारी, किरण कुमारी, सरोज कुमारी, ये सब लडकिया इंटरमीडिएट की छात्रा जो साइंस और आर्ट्स में अधिक अंक लाई है।  पंकज कुमार, राजन कुमार, अंकित राज, सुमन कुमार के साथ अन्य बच्चों को सम्मानित किया गया। 

शिक्षक किशोर संजय, रीना कुमारी शिक्षिका, संदीप गुप्ता, मनोज कुमार, रा. उच्चतर मा. विद्यालय धरफरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार,  एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों को सम्मानित किया।  वही किशोर संजय ने बच्चों को बताया कि कोई भी बच्चा गाँव से पढाई कर डाक्टर, इंजीनियर, UPSC, BPSC आदि सही गाइड लाइन से अवश्य बन सकता है।  संदीप गुप्ता ने बच्चों को वर्तमान में कम्प्यूटर की शिक्षा अनिवार्य रूप से लेने की जरूरत की बात कही। अभिभावक श्यामनाथ राय ने बताया कि बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल आना चाहिए क्योंकि अभी विद्यालय धरफरी में अधिक और अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। 

सम्यक धारा ने इंटर-मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल व सम्मान-पत्र दिया

इस कार्यक्रम में शिक्षक संजय भगत, विजय मिश्रा, मनीष कुमार, राजेश कुमार सिंह, सुशांत कुमार, फतीनुल अनाम, दीपक कुमार, नंदनी कुमारी, निशांत कुमार, ऋतंभरा कुमारी, गौरव कुमार गौतम, विकास कुमार, विकास चंद्र रंजन, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, दीपू कुमार, अरुण कुमार, अमरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, मंजेश कुमार, समरेश कुमार, गुजंन कुमार गुप्ता, लवली कुमारी, माधुरी कुमारी, विकास कुमार, वीरेंद्र सिंह रात्रि प्रहरी के साथ अन्य अभिभावक गण उपस्थित थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ