ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती मनाई गई

रिपोर्ट 
फूलदेव पटेल 

मुजफ्फरपुर।  महामानव भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147 वीं  जयंती प्रखण्ड के मोतीपुर स्थित नवलपुर लोही में मनाई गई।  इस जयंती समारोह में भाजपा विधायक कृष्ण कुमार पटेल उर्फ मंटू पटेल के साथ भुवन पटेल प्रदेश सचिव मोतीहारी, अंजनी पटेल जदयू प्रवक्ता पटना, प्रकाश चौधरी मोतीहारी, ने दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर उद्दघाटन किया। इस कार्यक्रम में माननीय विधायक ने  लगभग 100 लोगों को अपने-अपने फील्ड में बेहतर काम के लिए सम्मानित किया।  

भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं  जयंती मनाई गई

सम्मानित लोगों में मीडियाकर्मी, शिक्षकगण, समाजिक कार्यकर्ता के अलावा अन्य गण्यमान्य भी शामिल थे।  विधायक  ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के द्वारा सिर्फ सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने से कुछ नहीं होगा।  जिस तरह सरदार पटेल अपने आप एक कुशल वकील हुआ करते थे।  ठीक उसी तरह आप सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीजिए और हर घर से एक एक वकील, शिक्षक, डॉक्टर, दारोगा , विडियो, सीओ,  एसडीओ, आपीएस, आईएस बनाने का काम करे तभी सरदार पटेल जी का सपना साकार होगा। 

वहीं, पत्रकार बंधुओं ने माननीय विधायक जी को शाल ओढ़ाकर  सम्मानित किया। इधर पटेल सेवा संस्थान मिश्रौलिया के युवा जितेंद्र पटेल, नीरज, कुणाल, मनोज पटेल, मनीष कुमार, गुड्डू पटेल मुखिया मुहब्बत पुर, सुरेश पटेल के द्वारा शाल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। राजकुमार पटेल ने माननीय विधायक जी को शाल ओढ़ाकर एवं पीतल शिल्ड देकर सम्मानित किया। 

भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं  जयंती मनाई गई

इस अवसर पर शिव दिनेश पटेल, राज कुमार पटेल, राजदेव पटेल, अंजली पटेल पटेल (सेवा संध पटना), विनोद पटेल, संतोष पटेल, गणेश प्र कुशवाहा, हरेन्द्र कुशवाहा, सतीश  कुशवाहा, अवधेश पटेल (पूर्व मुखिया), बरुराज, विनोद पटेल (पूर्व सरपंच), विनोद पटेल मुखिया हरनाही, राजेन्द्र पटेल (पटेल सेवा संस्थान मुजफ्फरपुर), प्रकाश चौधरी मोतीहारी आदि ने  अपना- अपना विचार रखा।  

इस अवसर पर . इस कार्यक्रम को मूर्त रुप बबलू पटेल, विकास पटेल, प्रमोद पटेल, मनोज पटेल संजय पटेल के साथ अन्य ग्रामीण, पंचायत वासी, प्रखण्ड वासी के साथ अन्य प्रतिनिधिगण, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक श्री राम लगन सिंह ने किया।  वही धन्यवाद ज्ञापन बबलू पटेल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ