ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

फाइनल मैच में निजाम इलेवन सीवान विजयी, विधायक ने किया सम्मानित

रिपोर्ट 

फूलदेव पटेल 

बिहार, मुजफ्फरपुर। (रविवार) पारु प्रखण्ड अन्तर्गत चांदकेवारी पंचायत के रामलीला गाछी प्ले ग्राउंड में सेवासदन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सत्येम इलेवन धरफरी बनाम निजाम इलेवन सीवान के बीच खेला गया। पहले टॉस जीतकर निजाम इलेवन सीवान की टीम ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सत्येम इलेवन धरफरी की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 253 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी निजाम इलेवन सीवान की टीम ने 4 विकेट गवाकर 14ओवर में 254 रन बनाते हुए  6 विकेट से जीत हासिल की।  

फाइनल मैच में निजाम इलेवन सीवान विजयी, विधायक ने किया सम्मानित

वहीं, साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह ने पुरस्कार स्वरुप विजेता निजाम इलेवन सीवान को टीवीएस स्टार बाइक भेंट की। उपविजेता सत्येम इलेवन धरफरी को टीवीएस स्पोर्ट बाइक मुखिया साहेबगंज रामनरेश मालाकार  ने दिया।  मैन ऑफ द मैच एवं सीरीज के लिए निजाम इलेवन सीवान के खिलाड़ी विनय ने आज के मैच में 48 गेंदो पर 108 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिलाई। 

फाइनल मैच में निजाम इलेवन सीवान विजयी, विधायक ने किया सम्मानित

जिसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया।  मेडल, कप डॉक्टर परमेश्वर भक्त सेवासदन क्रिकेट क्लब के निगरानी कर्ता ने दिया। दिवाली घड़ी जगत नरायण सिंह, नकद राशि डॉक्टर बलराम साह, प्रमाण-पत्र वशिष्ठ नरायण सिंह (पूर्व शिक्षक), विट्टू पटेल हैट्रिक छक्का पर नकद राशि 551 रुपये, रेंजर साइकिल भरत सिंह एवं  छोटे मुखिया जयमंगल डुमरी ने देकर सम्मानित किया। 

आज के मैच में अम्पायर बतौर शशिभूषण सिंह एवं ज्ञानचंद कुमार थे। कॉमेंटेटर जय प्रकाश, अब्दुल वहाब, मनोज मिश्रा थे। स्कोरर की भूमिका संजीव कुमार सिंह, तनवीर राजा, इजहार अली ने निभाई।  आज के मैच में सेवासदन क्रिकेट क्लब ने पूर्व खिलाड़ी, पूर्व शिक्षक, समाजसेवी, कलाकार, शिक्षक मखिया विट्टू यादव, पैक्स अध्यक्ष, जितेंद्र राय, कमलेश राय, श्रीकांत पाण्डेय, धर्मनाथ भक्त, संजय पटेल पूर्व पैक्स अध्यक्ष, गुड्डू पटेल मुखिया मुहब्बतपुर आदि लगभग 300 सौ लोगों के साथ-साथ साहेबगंज विधायक राजू सिंह, पूर्व जिला पार्षद देवेशचंद्र  को गमछा, डायरी, कलम आदि देकर सम्मानित किया। 

फाइनल मैच में निजाम इलेवन सीवान विजयी, विधायक ने किया सम्मानित

माननीय विधायक को सेवासदन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष उपेन्द्र पटेल ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सचिव राजकुमार दास एवं कोषाध्यक्ष अब्दुल वहाब अली ने गमछा, डायरी और कलम देकर सम्मानित  किया। इस प्रकार कई खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को एक-एक  गमछ, डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया। खिलाड़ी को इनाम देने वाले देवेशचंद्र, मुन्ना वर्मा ट्रेवल्स, राजेश पासवान पंचायत समिति देवरिया पूर्वी के साथ अन्य दर्शकों ने निजी कोष से सम्मानित किया।

फाइनल मैच में निजाम इलेवन सीवान विजयी, विधायक ने किया सम्मानित

फाइनल मैच में निजाम इलेवन सीवान विजयी, विधायक ने किया सम्मानित

इस मौके पर पारु व साहेबगंज प्रखण्ड के प्रमुख मौजूद थे। वहीं, जयराम साह शिक्षक, संजय किशोर शिक्षक, सरोज कुमार शिक्षक, विनय पटेल शिक्षक, महेश्वर वर्मा शिक्षक, हेमंत कुमार शिक्षक, अरविंद पटेल, प्रमोद पटेल, सुरेन्द्र कुमार शिक्षक, अविनाश कुमार शिक्षक, गणेश दास, उपेन्द्र दास, अजय सिंह, रोहित साव, चंदन कुमार दास, हरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, लालबाबू राय, बबलू साह पूर्व समिति, मैजुद्दीन, प्रमोद भगत, ताजुद्दीन, नसीम मंसूरी नाग नंदन, सेराज, मेराज, रवि कुमार यादव के साथ अन्य दर्शक मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ